कैडेटों ने निकाली स्वच्छता जनजागरण रैली, सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

स्वच्छता और सफाई अभियान के साथ शिविर का समापन

वाराणसी : चिरईगाॅव ब्लाक अंर्तगत बरियासनपुर इंटर कालेज में चल रहे सौवीं बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को कैडेटो ने स्वच्छता जनजागरण रैली निकाली। कैडेटों ने निकटस्थ के गाॅवों में साफ-सफाई के अतिरिक्त ग्रामीणेा को स्वच्छता के महत्व को भी बतलाया। रैली बरियासनपुर इंटर कालेज से प्रारम्भ होकर रिंग रोड तक जनजागरण करते हुए गयी। रैली को कैंप कमांडेंट कर्नल मणि पाण्डे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रातःकालीन बेला में कैडेटो की स्वच्छता दौड आयोजित की गयी। बेस्ट कैडेट्स प्रतियोगिता में सीनियर डीविजन के उत्तम कुमार सिंह सर्वोतम छात्र सैनिक घोषित किए गए। जूनियर डीविजन में शिवम सिंह एवं आकांक्षा यादव को यह खिताब हासिल हुआ।

सीनियर डीविजन गल्र्स में अंकिता राय सर्वोतम छात्रा सैनिक घोषित की गयी। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। वाराणसी बी ग्रुप की आईजीसी की टीम मडुवाडीह स्टेशन से गाजियाबाद के लिए रवाना हुयी। इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट ले. कर्नल पी गुहा, मेजर गणेश सिंह, कैप्टन प्रवीण श्रीवास्तव, ले. मयंक सिंह, उषा बालचंदानी, जीसीआई खुश्बू तिवारी, अरविन्द राय, सूबेदार मेजर हिम्मत सिंह चाहर, सूबेदार मनोज कुमार,हरपाल सिंह नेगी, नायब सूबेदार एस जी मलिक, महेश सिंह, बीएचएम सुनील सिंह एवं समस्त पीआई स्टाफ उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com