विकास क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ेगा यूपी : बृजेश पाठक

लखनऊ : महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर यूपी विधानसभा के विशेष सत्र को सम्बोधित करने के बाद गुरूवार को मीडिया से रूबरू हुए मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तरप्रदेश विकास के क्षेत्र में और तेजी से आगे बढ़ेगा। कहा कि इस विशेष सत्र में सभी प्रतिनिधि सतत विकास के 16 विन्दुओं को ध्यान में रखकर अपने-अपने क्षेत्र की वर्तमान हालात पर चर्चा के साथ ही आगामी विकास के एजेण्डे को रख रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इस सत्र के जरिये अच्छा परिणाम निकलकर आयेगा, जिस पर हम आगे बढ़ेगें। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि ‘और अच्छा होता अगर ​इस विशेष सत्र में विपक्ष भी साथ होता, लेकिन दुर्भाग्य है कि वे आज अपने द्वारा लिये गए निर्णय पर वो पछता रहे हैं। यह सत्ता और विपक्ष दोनों के लिए विकास पर चर्चा करने का एक सुनहरा अवसर था, जिससे विपक्ष ने खो दिया है।

इस विशेष सत्र में सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र की आवश्यकताओं को बड़े ही संजीदगी के साथ रख रहे हैं। मंत्री अपने-अपने विभाग के कार्यो और जरूरतों को रख रहे हैं। यह उत्तरप्रदेश के लिए पहला मौका है कि सदन में सभी सदस्य अपने-अपने विचारों को रख रहे हैं। मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश के इसका सुखद और शुभ परिणाम आयेगा। गौरतलब है कि यूपी सरकार की ओर से महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती पर विधानमण्डल के दोनों सदनों में विशेष सत्र चल रहा है। यह विशेष सत्र 36 घण्टे तक चलेगा। यह सत्र 02 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुआ, जो गुरूवार की रात्रि 11 बजे तक चलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com