सुलतानपुर : कोतवाली देहात के बैजापुर गांव में बीते माह मिले अज्ञात युवती के शव का खुलासा करते पुलिस ने गुरुवार को हुए प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक युवती प्रेमी से शादी करने की जिद कर रही थी। इसलिए उसने उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस अधीक्षक हिमान्शु कुमार ने बताया कि कोतवाली देहात स्थित बैजापुर में बीते 10 सितम्बर को एक अज्ञात नग्न युवती का शव मिला था। बाद में जांच में सामने आया मृतक युवती धमौर थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी थी। उसके पिता ने अपनी बेटी के गायब होने का मुकदमा धमौर थाने में बीते एक जुलाई को लिखवाया था। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार प्रेमी डुहिया निवासी धर्मेन्द्र यादव उर्फ मिठाई लाल पुत्र भारत प्रेमिका से शादी नहीं करना चाहता था। इसलिए उसने उसे रास्ते से हटा दिया। पुलिस को अभी और आरोपितों की तलाश है।
पुलिस ने हत्यारोपित प्रेमी के पिता भारत यादव पुत्र भगौतीदीन यादव (56) को भी हिरासत में लिया है। क्योंकि उसने अपने बेटे के गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए उसकी मदद की थी। युवती घर से 12 किलोमीटर दूर शहर के एक कम्प्यूटर संस्थान में पढ़ाई कर रही थी। अचानक से वह गायब हो गई। इस मामले में प्रेमी और उसका बड़ा भाई बृजेश तथा उसकी पत्नी रीता भी नामजद हुई है। यह सभी आरोपित लंभुआ थाना क्षेत्र के डुहिया गांव के निवासी हैं। प्रेमी सुल्तानपुर के राज होटल स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में चपरासी था। उसका प्रेम प्रसंग लड़की के साथ चलने लगा था। प्रेमिका बढैयाबीर मोहल्ले में रहने लगी थी। आसपास के दुकानदारों ने फोटो देखकर इसकी तस्दीक की।