नई दिल्ली : स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त रैंकिंग में नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन (एनएमआरसी) की सिटी बस सर्विस को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। बुधवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर नोएडा स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के प्रमुख सचिव दुर्गाशंकर मिश्र (आईएएस) और नोएडा अथारिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी (आईएएस) ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा सिटी बस सर्विस के डिपो मैनेजर राजेश पाठक को प्रथम विजेता पुरस्कार दिया। गौरतलब है कि बापू की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी क्रम में स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त रैंकिंग को लेकर नोएडा स्टेडियम में भी आयोजन हुआ। इसमें मिश्र और माहेश्वरी के अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा के योगेन्द्र नारायण, दीपक सिंघल, दीपा व मयूर माहेश्वरी आदि लोग भी उपस्थित थे।
पुरस्कार ग्रहण करने के बाद राजेश पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से स्वच्छता को जनआंदोलन के रूप में तब्दील किया है, तबसे ही एनएमआरसी नोएडा व ग्रेटर नोएडा सिटी बस सर्विस सेक्टर-90 स्थित बस स्टेशन ने भी इसे लेकर एक अभियान चलाया था। यही कारण है कि आज एनएमआरसी नोएडा व ग्रेटर नोएडा सिटी बस सर्विस को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हमारी कोशिश रहेगी कि भविष्य में हम स्वच्छता और प्लास्टिक से मुक्ति के लिए और बेहतर तरीके से कार्य करें ताकि समाज को इसके दुष्प्रभाव से बचाया जा सके।