देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में लगातार 11वें महीने गिरावट देखी गई. सितंबर महीने में मारुति ने देश में कुल 1,10,454 कारों की बिक्री की है जो कि पिछले साल के मुकाबले 27.1% कम है. पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 1,51,512 कारों की बिक्री की थी. मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में अगस्त में 32.2 फीसद और जुलाई में 36 फीसद गिरावट देखी गई थी.
बिक्री में गिरावट को देखते हुए कंपनी ने पिछले महीने की शुरुआत में कई दिनों तक वाहनों का उत्पादन बंद किया था. जिसकी वजह से वाहन क्षेत्र से जुड़े छोटे उद्योगों पर असर पड़ा और सैकड़ों कर्मचारी/मजदूर बेरोजगार हुए.