स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड भारत में लॉन्च: सैमसंग

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने आज भारत में पहला मुड़ने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड (Samsung Galaxy Fold) को लॉन्च कर दिया है। ग्राहकों को इस फोन दमदार कैमरा, प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही कंपनी ने इस फोन को प्रीमियम सेगमेंट के तहत भारतीय बाजार में उतारा है। वहीं, गैलेक्सी फोल्ड की स्क्रीन मुडने के बाद कॉम्पैक्ट फोन साइज में बदल जाती है, तो वही दूसरी तरफ अनफोल्ड होने पर स्क्रीन टैबलेट की तरह दिखती है।

कंपनी ने इस फोन को 1,64,999 रुपये कीमत रखी है। ग्राहक इस फोन को 4 अक्टूबर से प्री-बुक कर सकेंगे। वहीं, गैलेक्सी फोल्ड की डिलीवरी 20 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

कंपनी ने इस फोन में 7.3 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1536×2152 पिक्सल है। फोल्ड होने के बाद इस फोन की स्क्रीन का साइज 4.6 इंच का हो जाता है, जिसका रिजॉल्यूशन 840×1960 पिक्सल है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इस फोन को एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम और ऑक्टाकोर एसओसी का सपोर्ट मिला है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com