आरएएफ के 27वें स्थापना दिवस पर आयोजित परेड में शामिल हुए: गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह त्वरित कार्य बल (आरएएफ) के 27वें स्थापना दिवस पर आयोजित परेड में शामिल होने के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने परेड का निरीक्षण किया  इस अर्धसैनिक बल को दंगा रोधी और भीड़ नियंत्रण के कार्य में महारत हासिल है।

आरएएफ के जवानों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘आज ही के दिन 1992 में आरएएफ की स्थापना की गई थी। इतने कम समय के अंदर आरएएफ ने देश और दुनिया दोनों मानकों में अपनी विश्वसनियता बनाने में बहुत बड़ी सफलता हासिल की है। कई जगह जहां दंगे और उपद्रव होते हैं वहां आरएएफ पहुंचने की सूचना मात्र से ही दंगाइयों का बिखरना शुरू होना देश की जनता ने देखा है। कई जगह आरएएफ की उपस्थिति के कारण दंगे होने की शुरुआत ही नहीं हो पाती है।’

शाह की यात्रा से पहले अधिकारियों ने बताया था कि गृहमंत्री जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद निरोधी कार्रवाई और विभिन्न राज्यों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में बहादुरी का प्रदर्शन करने वाले सीआरपीएफ जवानों को 20 वीरता पदक भी प्रदान करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com