पटना : लालू प्रसाद यादव के परिवार का झगड़ा रविवार को उस समय और गंभीर मोड़ अख्तियार कर लिया जब उनकी पुत्र वधू ऐश्वर्या राय बारिश में भीगती हुई अपने माता पिता के साथ राबड़ी देवी के सरकारी निवास (ससुराल) के बाहर धरने पर बैठ गईं। कथित तौर पर उस घर से दोपहर में धक्के मार कर निकाले जाने के बाद ऐश्वर्या अपना सामान लेने आई थीं लेकिन दरवाजा नहीं खुला। काफी आवाज लगाने पर गार्ड ने अंदर से कहा कि मैडम (राबड़ी देवी) ने दरवाजा खोलने से मना किया है। ऐश्वर्या के पिता विधायक चंद्रिका राय का कहना है कि जब तक उनकी बेटी को इंसाफ़ नहीं मिलता, वे लोग धरने पर बैठे रहेंगे।
दरअसल, लालू परिवार का अंदरूनी झगड़ा अब खुलकर सड़क पर आ गया है। आज लालू यादव के घर पुलिस पहुंची, क्योंकि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने पुलिस को शिकायत की है कि उनके साथ ससुराल वालों ने मारपीट की है। ऐश्वर्या राय ने लालू परिवार के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐश्वर्या ने मीडिया के सामने कहा है कि ननद मीसा भारती उन्हें गालियां देती हैं, मारती हैं। ससुराल वाले उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्हें खाने को कुछ नहीं दिया जा रहा है।
ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे खाना नहीं दिया गया है। पहली बार ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय भी बेटी के साथ हो रहे अत्याचार पर खुल के बोले। उन्होंने कहा कि उन्हें शर्म आती है कि ऐसे घर में बेटी कर रिश्ता किया, जहां उसे शादी के बाद से टॉर्चर किया जा रहा हो। हालांकि ऐश्वर्या और उनके पिता की ओर से लगाए गए सारे आरोपों को नकारते हुए सांसद मीसा भारती ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि अगर कोई ऐश्वर्या को टार्चर कर रहा है तो वह उसी के माता पिता हैं।