कोलकाता : नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में घिरे भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुकुल रॉय से दूसरे दिन भी सीबीआई की टीम ने पूछताछ की है। उनके कोलकाता स्थित आवास पर जांच एजेंसी के अधिकारी सुबह 10:30 बजे के करीब पहुंचे थे। इस मामले में उनसे करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की गई है। इसके पहले शनिवार को मुकुल निजाम पैलेस स्थित जांच एजेंसी के क्षेत्रीय मुख्यालय में पहुंचे हुए थे जहां उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किए गए आईपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई थी। दोनों का बयान रिकॉर्ड किया गया था। इस बारे में रविवार दोपहर सीबीआई के क्षेत्रीय निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि जांच एजेंसी की टीम ने कल हुई पूछताछ के बाद उसका वीडियो देखा जिसके बाद कई सवाल खड़े हुए थे। उसी का जवाब लेने के लिए मुकुल के घर गई थी। ढाई घंटे तक पूछताछ की गई है।
इस मामले में मुकुल से पूछा गया है कि वह मैथ्यू से क्यों मिले थे, उन्होंने क्या कहा था, घूस के रुपये के बारे में क्या बात हुई थी और रुपये लेने के बाद क्या आईपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा ने उनसे दोबारा संपर्क किया या नहीं? इस बारे में उनसे सवाल पूछा गया है। खबर है कि पूछताछ में मिर्जा ने दावा किया है कि नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में जो भी रुपये उन्होंने लिए थे वह मुकुल रॉय के जरिए तृणमूल कांग्रेस के फंड में जमा करा दिया था। इसी बारे में उनसे पूछताछ करने के लिए रविवार को सीबीआई की टीम उनके घर गई थी।