PM मोदी, अमित शाह समेत अनेक नेताओं ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत अन्य नेताओं ने देशवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ट्वीट संदेश में कहा, ‘सभी देशवासियों को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय माता दी!। मां दुर्गा हम सबके जीवन में नई ऊर्जा, नई उमंग और नए उत्साह का संचार करें। जय अंबे जगदंबे मां!।’ एक अन्य ट्वीट में मोदी ने 07.05 मिनट का मां शैलीपुत्री का वीडियो शेयर किया। इसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘नवरात्रि के पहले दिन हम देवी दुर्गा के प्रथम रूप मां शैलपुत्री की पूजा और आराधना करते हैं। शक्ति और शांति की प्रतीक मां शैलपुत्री संपूर्ण जगत का कल्याण करें, यही कामना है।’

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट संदेश में कहा, ‘या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः। शक्ति उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्रि की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ‘ गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट संदेश में लोगों को नवरात्रि पर देशवासियों को हार्दिक बधाई दी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और रेलमंत्री मंत्री पीयूष गोयल, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तनमंत्री प्रकाश जावड़ेकर, जलशाक्ति मंत्री गजेन्द्र सिह शेखावत, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट संदेश में लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com