आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है. शक्ति की देवी मां दुर्गा की अराधना के इस पर्व को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मां शेरावाली की दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. मंदिरों में जय मां शेरावाली के जयकारे लग रहे हैं. आज से नौ दिनों तक दुर्गा माता के नौ रूपों की पूजा होगी.
नवरात्रि के पहले दिन दुर्गा के पहले रूप शैलपुत्री की पूजा के साथ पंडालों में कलश की स्थापना की जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने कहा कि शक्ति की उपासना के पावन पर्व नवरात्रि की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. मां दुर्गा हम सबके जीवन में नई ऊर्जा, नई उमंग और नए उत्साह का संचार करें.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी है. अमित शाह ने ट्वीट किया, “शक्ति की उपासना भारतीय संस्कृति का मूल है, शक्ति आराधना और संकल्प के पावन पर्व ‘नवरात्रि’ की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. जय माता दी.” दिल्ली के कालका जी मंदिर, झंडेवालान मंदिर और छतरपुर मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ी है, मुंबई के मुंबा देवी मंदिर में भी भक्त मां की पूजा कर रहे हैं. नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व के बाद दसवें दिन दशहरा का आयोजन किया जाएगा.