एचएस अरोड़ा को भारतीय वायु सेना का उप-प्रमुख नियुक्त किया गया

एयर मार्शल एचएस अरोड़ा को भारतीय वायु सेना का उप-प्रमुख नियुक्त किया गया है. एसएस अरोड़ा एयर मार्शल कुमार सिंह भदौरिया की जगह कमान संभालेंगे. एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया को वायुसेना का नया चीफ बनाया गया है. वो एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की जगह लेंगे.

बीएस धनोआ 30 सितंबर को चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद से रिटायर हो रहे हैं. फिलहाल एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ हैं. वो राफेल फाइटर जेट को उड़ाने वाले वायुसेना के पहले पायलट भी हैं.

एयर मार्शल भदौरिया हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस के आरंभिक नमूनों की उड़ानों में व्यापक रूप से शामिल रहे हैं और उन्होंने 26 विभिन्न लड़ाकू व मालवाहक विमानों की 4,250 घंटे की उड़ान भरी है.

भदौरिया वर्तमान में वायु सेना के उप-प्रमुख हैं. वह वर्तमान एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ के 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने पर वायु सेना प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com