लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार को विभिन्न सीटों पर 20 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अब तक कुल 31 नामांकन हो चुके हैं। पर्चा दाखिले की आखिरी तिथि 30 सितम्बर है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शुक्रवार शाम को यहां बताया कि आज सबसे अधिक चार उम्मीदवारों ने कानपुर की गोविंदनगर सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें कांग्रेस की करिश्मा ठाकुर, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राकेश त्रिपाठी, भारतीय जन पार्टी के योगेंद्र अग्निहोत्री और स्वतंत्र उम्मीदवार डॉ. विजय नारायण पाल हैं। इस सीट से अब तक छह उम्मीदवारों के पर्चे दाखिल हो चुके हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गंगोह, इगलास, प्रतापगढ़ और घोसी विधानसभा सीटों के लिए आज तीन-तीन उम्मीदवारों के पर्चे भरे गये। इनमें कांग्रेस के नोमन मसूद, बसपा के मो. इरशाद और निर्दलीय इरशाद अहमद ने गंगोह सीट पर नामांकन किया। कांग्रेस के उमेश कुमार, बसपा के अभय कुमार और भारतीय भाईचारा पार्टी से विकास ने इगलास सीट से पर्चा दाखिल किया, जबकि बसपा के रंजीत, बहुजन जन मुक्ति पार्टी के हरिकेश कुमार और लोकदल के गुणाकर पाण्डेय ने प्रतापगढ़ तथा बहुजन शक्ति पार्टी से शरद चंद्र, कांग्रेस से राजनंदन यादव और पीस पार्टी से फौजेल ने घोसी सीट के लिए नामांकन किया।
इसके अलावा मानिकपुर, जैदपुर, जलालपुर और बलहा सीटों के लिए भी आज एक-एक उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। उप्र की 11 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में 30 सितम्बर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच एक अक्तूबर को होगी। तीन अक्तूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 21 अक्तूबर को होगा और 24 अक्तूबर को मतगणना कराई जाएगी। प्रदेश की रामपुर, गंगोह (सहारनपुर), इगलास (अलीगढ़), लखनऊ कैंट, जैदपुर (बाराबंकी), गोविंदनगर (कानपुर), मानिकपुर (चित्रकूट), बलहा (बहराइच), प्रतापगढ़, जलालपुर (अंबेडकरनगर) तथा घोसी (मऊ) सीटों पर उपचुनाव की प्रकिया चल रही है।