आतंकवाद पर पाकिस्तान फिर बेनकाब, हाफिज को दिलवाई बैंक खाते के प्रयोग की अनुमति

न्यूयॉर्क : आतंकवाद पर पाकिस्तान का चेहरा फिर बेनकाब हुआ है। पाकिस्तान की हुकूमत अपनी सरजमीं पर रह रहे दहशतगर्दों का पूरा ख्याल रखती है। इसका ताजा उदाहरण है वैश्विक आतंकी और लश्कर -ए-तैयबा सरगना हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र से राहत दिलवाना। हाफिज सईद को राहत दिलाने के लिए पाकिस्तान ने पत्र लिखकर संयुक्त राष्ट्र के सामने गुहार लगाई थी। पाकिस्तान ने कहा था कि हाफिज सईद को अपने बैंक खाते का इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाए। पाकिस्तान ने फरियाद की थी कि हाफिज के जब्त बैंक खाते से हर महीने 1.50 लाख रुपये पेंशन देने की अनुमति दी जाए। इस पर संयुक्त राष्ट्र की समिति ने रोजमर्रा के खर्चों के लिए हाफिज सईद को अपने बैंक खाते का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है। हाफिज सईद मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है। हाफिज के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र को लिखे इस पत्र से साफ है कि आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान अपनी नीति बदलने को तैयार नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com