बिजनौर : बिजनौर जिले के बढ़ापुर कस्बे के नौमी मोहल्ले में पुरानी रंजिश के चलते गुरुवार को दो भाइयों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। बिजनौर जिले के बढ़ापुर कस्बे के नौमी मोहल्ले के रहने वाले राहुल और कृष्णा आपस में तहेरे-चचेरे भाई थे। दोनों के परिवार की पड़ोस में रह रहे परिवार से लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी। गुरुवार दोपहर बाद दोनों भाई अपने दो दोस्तों के साथ एक घर के आंगन में बैठकर ताश खेल रहे थे। तभी मोहल्ले में ही रहने वाला जॉनी वहां पहुंचा। आते ही उसने दोनों भाइयों पर फायर झोंक दिए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। फिलहाल कई बिन्दुओं पर जांच चल रही है। आरोपित को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।