Sye Raa Narasimha Reddy Second Trailer Release: मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म सेरा नरसिम्हा रेड्डी का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसमें नरसिम्हा रेड्डी के किरदार में चिंरजीवी को स्वतंत्रता का ऐलान करते देख अंग्रेजों की हवा टाइट हो गई है। यह ट्रेलर जबरदस्त एक्शन से भरा हुआ है। इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर, टीजर और एक ट्रेलर जारी हो चुका है।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के अभिनय से सजी फिल्म सेरा नरसिम्हा रेड्डी के पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए राहत भरी खबर है। फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर को लगातार सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है।
ट्रेलर की शुरुआत में एक अंग्रेज की आवाज में सुनाई देता कि वह भारतीयों को लूटने का इरादा शेयर कर रहा है। अंग्रेजों का प्लान है कि इंग्लैंड से सैनिकों को लेकर आने वाले जहाजों में भारतीयों का सोना भरकर वापस भेजा जाएगा। अंग्रेजों के इस प्लान को नाकामयाब करने की तैयारी के साथ बैटलफील्ड पर उतरे नरसिम्हा रेड्डी को दिखाया जाता है।
इस ट्रेलर के कई डायलॉग लोगों की जुबान पर चढ़ जाने वाले हैं। अमिताभ बच्चन का डायलॉग ‘मारना मरना महत्व नहीं, महत्व है जीतना।’ ट्रेलर के अंत में दिखाए गए सीन में चिरंजीवी का डायलॉग ‘इस धरती पर जिसने भी जन्म लिया है, उसका एक परम लक्ष्य होना चाहिए स्वतंत्रता स्वतंत्रता स्वतंत्रता।’
फिल्म की कहानी 18वीं सदी पर बेस्ड है। जब अखंड भारत के पहले बागी और वीर योद्धा उयाल्लवाडा नरसिम्हा रेड्डी ने अंग्रेजों से लोहा लिया था। फिल्म को 1857 की क्रांति से दस साल पहले की सत्य घटना पर केंद्रित बताया गया है। फिल्म में अमिताभ और चिंरजीवी के अलावा सुदीप किच्चा, रविकिशन, नयनतारा, तमन्ना भाटिया मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म को चिरंजीवी के पुत्र और अभिनेता राम चरन तेजा ने प्रोड्यूस किया है। इसे 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।