तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर निशाना साधा है. वहीं धनखड़ ने अपने साथ राज्य प्रशासन की ओर से किए गए ठंडे बर्ताव को लेकर निराशा जताई है.
बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने राज्यपाल के खिलाफ सख्त बयान जारी करते हुए उन्हें पक्षपाती बताया है. चटर्जी ने अपने बयान में कहा, नए राज्यपाल ने अपनी नियुक्ति के 15 दिन में ही सरकारी अधिकारियों और सरकारी विभागों के खिलाफ बयानबाजी कर खुद को दर्शा दिया कि वे निष्पक्ष व्यक्ति नहीं हैं.
पार्थ चटर्जी का बयान ऐसे वक्त में आया है जब मंगलवार को राज्यपाल उत्तर बंगाल का दौरा करके आए. वहां उन्होंने दार्जीलिंग के जिला प्रशासन और निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
राज्यपाल के इस कदम की आलोचना करते हुए टीएमसी महासचिव चटर्जी ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल सुंदर राज्य है. राज्यपाल को पश्चिम बंगाल के सुंदर स्थानों पर जाना चाहिए और राज्य सरकार के सत्कार का आनंद लेना चाहिए. ये जरूरी है. जो जरूरी नहीं है वो है संवैधानिक स्थिति, अनावश्यक अति-सक्रियता दिखाना, सरकारी अधिकारियों और विभागों के सभी कामों में दखल देना.’ उत्तर बंगाल में राज्यपाल के साथ बैठक में सभी विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. टीएमसी सदस्य बैठक से दूर रहे.