दिल से पढ़ें, मेहनत से पढ़ें : राज्यपाल

घर, स्कूल एवं आस-पास को स्वच्छ रखें बच्चे 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज यहां राजभवन परिसर स्थित श्री सत्य साईं बाबा पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सामाजिक सेवा बैंकिंग के अन्तर्गत स्कूल एवं बच्चों के लिए उपलब्ध कराये गये खेलकूद, संगीत एवं अध्ययन आदि सम्बन्धी उपकरण एवं सामग्री का वितरण किया। बच्चों को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि एक माह पहले जब मैं पहली बार इस विद्यालय के बच्चों से मिली थीं तो उस समय इन बच्चों के चेहरे पर मायूसी एवं निराशा के भाव थे, लेकिन यह देखकर मुझे खुशी हो रही है कि आज इन बच्चों के चेहरे पर खुशी एवं आशा के भाव दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे मेहनत और दिल से पढ़े, तभी आगे चलकर अच्छे इंसान और अधिकारी बन सकेंगे। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देने को कहा और उनसे वचन लिए कि वे अपने घर, स्कूल एवं आस-पास को स्वच्छ रखेंगे तथा गंदगी नहीं फैलाएंगे।

इस अवसर पर राज्यपाल ने स्कूल की शिक्षिकाओं से कहा कि वे बच्चों को प्रयोगों के माध्यम से शिक्षा दें, जिससे बच्चे आसानी से उसे सीख सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों को उनकी योग्यता के अनुसार श्रेणियों में बांटकर सबसे कमजोर बच्चे पर विशेष ध्यान दें। बैंक द्वारा उपलब्ध कराये गये वाद्ययंत्र, लैपटाप, कम्पयूटर तथा खेल सामग्री आदि का समुचित उपयोग बच्चों को सिखाने में करें। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया वे इस स्कूल को एक माॅडल स्कूल के रूप में विकसित करें। उन्होंने कहा कि वातावरण में परिवर्तन होने पर पढ़ने और पढ़ाने दोनों में मन लगता है और खुशी मिलती है। श्रीमती पटेल ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक एवं नेक कार्य में सहयोग देते रहेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल के विशेष सचिव डा0 अशोक चन्द्र, एस0बी0आई0 की सी0जी0एम0 सलोनी नारायण, जी0एम0 नेटवर्क सतीश बी0 पटवर्द्धन, सी0डी0ओ0 सी0बी0के0 सिंह, डी0जी0एम0 पी0के0 दास, विद्यालय की प्रधानाचार्या उषा आर्या सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com