मारुति सुजुकी 30 सितंबर को भारत में नई एस-प्रेसो (S-Presso)को लॉन्च करने जा रही है। यह एक माइक्रो-एसयूवी पर बेस्ड होगी। नई एस-प्रेसो एरिना डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि इसका सीधा मुकाबला मौजूदा रेनो क्विड से होगा। नई क्विड शीघ्र ही एक नये अवतार में फिर से लॉन्च होने जा रही है।
नई एस-प्रेसो मारुति सुजुकी की पहली गाड़ी होगी जो बीएस 6, 1.0-लीटर K10B पेट्रोल इंजन से लैस होगी। यह इंजन 3 सिलिंडर वाला होगा जो 68hp और 90Nm टार्क देगा। इसके अलावा यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल AMT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स। इसमें तीन वेरिएंट- VXi, VXi (O) और VXi + को शामिल किया जायेगा। एस-प्रेसो मारुति सुजुकी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसका वजन 726 किलोग्राम है।
हाल ही में मारुति सुजुकी ने नई एस-प्रेसो का एक आधिकारिक स्केच जारी किया था जिसमें यह एक माइक्रो-एसयूवी ही लग रही थी। इस लीक हुई फोटो के आधार पर बात करें तो यह काफी बोल्ड नजर आ रही है। इसमें नई ग्रिल, हेडलाइट, कंपनी की ही विटारा ब्रेजा की याद दिलाती हैं। इसमें 14 इंच के व्हील्स मिल सकते हैं। इसके टॉप मॉडल में व्हील कवर मिलेंगे। लेकिन एलाय व्हील्स का ऑप्शन शायद इसमें न मिले। जानकारों के मुताबिक नई एस-प्रेसो की कीमत 4 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। फिलहाल कार बाजार में इस गाड़ी को लेकर काफी चर्चा है।