सीमा पार पाकिस्तान में शिविर में आतंकियों के सक्रिय होने के बाद खुफिया विभाग सक्रिय हो गया है। खुफिया विभाग के इनपुट के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने कानपुर के युवकों को शामिल कर एक मॉड्यूल तैयार किया है। इस मॉड्यूल के निशाने पर देश की कई बड़ी नामचीन हस्तियां हैं। इधर पिछले तीन दिनों से कानपुर और फतेहगढ़ की सैन्य टुकड़ियों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है।
कानपुर में 2017 में आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल का खुलासा हुआ था। वहीं पिछले साल हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी कमरुज्जमा चकेरी से पकड़ा गया था। अब एक बार फिर खुफिया विभाग ने बड़ा इनपुट दिया है।
इनपुट के मुताबिक पिछले कई वर्षों से जैश-ए-मोहम्मद कानपुर के कुछ युवाओं को अपने संगठन में शामिल कर ट्रेनिंग दे रहा था। आतंकियों का ये मॉड्यूल अब हमले की फिराक में है। सुरक्षा से लेकर जांच एजेंसियां सक्रिय होकर निगरानी करने लगी हैं। पुख्ता जानकारी मिलने पर बड़ी कार्रवाई संभव है।