शीघ्र पूरा करें इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन का काम : योगी

यूपीटीयू की तर्ज पर शुरू करें डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन की इमारत गुणवत्ता के हिसाब से जल्द पूरी करवाई जाए। लोकभवन में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री के कोर्स शुरू करवाए जाएं।मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन की बिल्डिंग कंपलीट कर इसे यूपीटीयू की तर्ज पर चलाया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए इस तरह के कोर्स तय किए जाएं, जो आने वाले समय में उपयोगी हों। इससे प्रोफेशनल लोगों को जोड़ें, जिससे कुछ नया और लीक से हटकर कुछ नया किया जा सके।

योगी ने कहा कि राज्य में 60 हजार ग्राम पंचायते हैं। मौजूदा समय में हर गांव में जल आपूर्ति को लेकर प्रोजैक्ट पर काम हो रहा है। इसके लिए प्लम्बरों की जरूरत है। इसलिए प्लम्बरिंग को ध्यान में रखते हुए नए कोर्स शुरू किए जाने चाहिए। जिससे युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ओपीओडी में नई तकनीक और डिजाइन लाने की भी जरूरत है। इससे एक जनपद-एक उत्पाद का दायरा और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो भी अतिथि आता है, उसे ओपीओडी में निर्मित वस्तुएं भेंट करनी चाहिए। बैठक में खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और प्रमुख सचिव नवनीत सहगल के साथ विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com