मथुरा : थाना मांट पुलिस ने चौकी टोल मांट यमुना एक्सप्रेस-वे से रविवार देर रात ट्रक से 168 पेटी हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसे सोमवार दोपहर आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया। पुलिस पकड़ी गई शराब की कीमत 10 लाख रूपए बता रही है। सीओ मांट ने बताया कि मांट थाना प्रभारी रामपाल सिंह भाटी बीती रात टोल प्लाजा यमुना एक्सप्रेस-वे पर चेकिंग कर रहे थे, उसी दौरान नोएडा से आगरा की ओर जा रहे ट्रक को रोककर चेकिंग की तो उसमें 168 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का रखी हुई थी। पुलिस ने तस्कर अनिल कुमार उर्फ जोनी निवासी बराना थाना बेरी जिला झज्जर हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।