कस्टम ने अमौसी एयरपोर्ट पर दुबई से लखनऊ आए यात्री के पास से सोना बरामद किया। सोने को लगेज में छिपाकर लाया जा रहा था। सोने की कीमत 8.55 लाख रुपये बताई जा रही है। पैसेंजर से पूछताछ की गई। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से आ रहे एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 0194 से पैसेंजर मो. अर्शिफ लखनऊ आ रहा था।
उसके पास से कस्टम की टीम ने 208 ग्राम सोना बरामद किया। डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा, सहायक कमिश्नर अजित कुमार किसपोट्टा व उनकी टीम की सतर्कता की वजह से अर्शिफ पकड़ा गया। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने जब पैसेंजर से सोने-चांदी या कीमती सामान के बारे में पूछा तो यात्री ने स्पष्ट मना कर दिया।
जब उसके लगेज को स्कैनर से गुजारा गया तो उसमें धातु होने की पुष्टि हुई। फिर लगेज की जांच में सोना बरामद किया गया। कस्टम अधिकारियों ने पैसेंजर से काफी देर तक पूछताछ की। इसके बाद सोने को सीज कर दिया गया।