प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में टेक्सास इंडिया फोरम द्वारा आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी ने भारत सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, विकास की बात की और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जंग की आवश्यकता पर बल दिया.
प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले की भी चर्चा की. पीएम मोदी जिस वक्त मंच से संबोधित कर रहे थे, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कार्यक्रम में मौजूद थे.
पीएम मोदी के संबोधन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दुनिया को संदेश स्पष्ट है कि देश को सुरक्षित और एकजुट रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा भारत
हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी के संबोधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शाह ने कहा कि आज पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ी है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का धन्यवाद भी किया.