ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, न्यूजीलैंड सहित कई देशों में एसआईएस
गढ़वा : सुरक्षा एजेंसी एसआईएस के संस्थापक, बहुभाषी न्यूज एजेंसी हिन्दुस्थान समाचार समूह के अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा ने कहा कि एसआईएस ने अपने जवानों और अधिकारियों के अदम्य साहस, ईमानदारी और सेवा की बदौलत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बनायी है। बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए एसआईएस पहली पसंद बनी हुई है। इस संस्थान से जुड़े करीब ढाई लाख अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से देश ही नहीं, विदेशों में भी सेवा दे रहे हैं। उनकी बदौलत ही आज एसआईएस एक बहुराष्ट्रीय कंपनी बन गयी है। रविवार को श्री सिन्हा गढ़वा सदर प्रखंड के बेलचंपा स्थित सुरक्षा एजेंसी एसआईएस के केंद्रीय अकादमी प्रशिक्षण केंद्र में 45वें स्थापना दिवस समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने समाधि स्थल पहुंचकर शहीदों की वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की और परेड का निरीक्षण कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया।
सांसद सिन्हा ने कहा कि इस संस्थान से प्रशिक्षित सुरक्षा अधिकारियों और जवानों की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है। संस्थान के लिए यह गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि एसआईएस ने बेरोजगारी उन्मूलन की दिशा में कारगर पहल की है। क्षेत्र के गरीब और नौजवानों ने इस संस्थान के साथ जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया है। एसआईएस ग्रुप न सिर्फ अपने वर्तमान कर्मचारियों की नौकरी का ध्यान रखता है, बल्कि उनकी मृत्यु के पश्चात भी परिजनों को एक लाख रुपये का अविलंब भुगतान करता है। इस तरह के मामलों में पिछले वर्ष दो करोड़ की राशि मृतक के परिजनों को भुगतान की गयी, ताकि वे लोग अपने को असहज महसूस नहीं करें। सांसद सिन्हा ने कहा कि एसआईएस ग्रुप भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों में अपनी सेवा दे रहा है। यह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी बन गई। इसके तकरीबन ढाई लाख कर्मी बहुमूल्य सेवा देकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
जीटीओ के 36वें बैच का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
इस मौके पर संस्था के अधिकारी संवर्ग जीटीओ के 36वें बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमें 52 लोगों को शामिल किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मार्च पास्ट, अग्निशमन, आपातकालीन गतिविधियों के अलावा कराटे का एक से बढ़कर एक प्रदर्शन जवानों ने किया। इस मौके पर संस्था के संयुक्त प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा, कार्यकारी उपाध्यक्ष आरपी सिंह, सहायक उपाध्यक्ष आरके त्रिवेदी, उप महाप्रबंधक आरएस सिन्हा, ग्रुप कमांडर आरडी सिंह, पीके सिंह, रवि अटल सहित अधिकारी और जवान उपस्थित थे।