इस कारोबारी हफ्ते का चौथा दिन शेयर बाजार के लिए काफी बेहतर साबित होता नजर आ रहा है. गुरुवार को शेयर बाजार ने जबरदस्त उछाल के साथ शुरुआत की.
बेहतर शुरुआत के बाद लगातार बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है. दरअसल कच्चे तेल में नरमी और जून तिमाही के बेहतर नतीजे आने की उम्मीद बढ़ने से निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है.
इसकी बदौलत शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. फिलहाल (11.57AM) सेंसेक्स 412.16 अंक बढ़कर 36500 के पार पहुंच गया है. इस बढ़त के साथ सेंसेक्स ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है.
सेंसेक्स 412.16 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 36,678.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इससे पहले 29 जनवरी, 2018 को सेंसेक्स ने इंट्रा-डे में 36,443.98 के स्तर पर पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया था.
निफ्टी की बात करें तो यह भी रिकॉर्ड बनाने के करीब पहुंच गया है. फिलहाल निफ्टी 119 अंकों की बढ़ोतरी के साथ यह 11,067.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 29 जनवरी के अपने ऑल टाइम हाई से यह अब कुछ ही दूर है.
गुरुवार को सेंसेक्स ने 187.13 अंकों की बढ़त के साथ 36,453.06 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. वहीं, निफ्टी ने 65.40 अंकों की बढ़त के साथ 11 हजार का स्तर पार कर लिया है. यह 11,013.70 के स्तर पर खुला.
वहीं, निफ्टी की बात करें तो इसमें 68.20 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है. इस तेजी के बदौलत निफ्टी 11,016.50 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब हुआ.
रुपये की सपाट शुरुआत:
इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन रुपया डॉलर के मुकाबले 68.76 रुपये के स्तर पर खुला है. कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और डॉलर में मजबूती से रुपया फिलहाल संभलता नहीं दिख रहा है.
.