बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन 30 सितम्बर तक

अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को मिलेगी सालाना पांच व छह हजार की छात्रवृत्ति

गाजियाबाद : केन्द्र सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय से सम्बद्ध मौलाना आज़ाद एजूकेशन फाउंडेशन द्वारा मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, पारसी व जैन अल्पसंख्यक बच्चियों के लिये बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना के लिये ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गये हैं और इसकी अन्तिम तिथि 30 सितम्बर है। यह जानकारी रविवार को फाउंडेशन के सदस्य व उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सरदार एसपी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मन्त्री मुख़्तार अब्बास नकवी की पहल पर इस बार गत वर्ष से भी ज़्यादा बच्चियों को छात्रवृत्तियां दी जानी है।

नवीं व दसवीं कक्षा की पात्र बच्चियों को पांच हज़ार रुपये व ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा के लिये छह हज़ार रुपये वार्षिक सीधे उनके बैंक खाते मे दिये जाने हैं। छात्राएं सीधे भी फाउंडेशन की साइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। आगामी पांच वर्षों में दस लाख से भी अधिक बच्चियों को छात्रवृत्ति देने की योजना है।

केन्द्रीय मन्त्री व फाउंडेशन के अध्यक्ष मुख़्तार अब्बास नकवी की सोच है कि बेहतर शिक्षित समाज के लिये बच्चियों का शिक्षित होना अत्यन्त आवश्यक है। आज बच्चों को दीनी तालीम के साथ-साथ तकनीकी तालीम भी ज़रूरी है। इसके लिये लोगों में जानकारी होना भी आवश्यक है। इसके लिये फाउंडेशन के सभी सदस्य अलग-अलग आवंटित राज्यों का दौरा करके लोगों में शिक्षा व फाउंडेशन की योजनाओं के लिये आवेदन करने के लिये भी जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com