हरदोई में दलित युवक को जिंदा जलाने की मायावती ने कड़ी निन्दा की

कहा, दोषियों को कड़ी सजा दिलाये यूपी सरकार

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने हरदोई में एक दलित युवक को जिंदा जलाकर मारने की घटना को अति क्रूर बताते हुये इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट के जरिये कहा कि सरकार इस पर सख्त कदम उठाये और आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये। मायावती ने ट्वीट किया है, “उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्रेम-प्रसंग को लेकर जाति के नाम पर एक दलित युवक को जिन्दा जला देना, यह अति-क्रूर व अति निन्दनीय है। सरकार इसके दोषियों को तुरन्त सख्त सजा दिलाये ताकि प्रदेश में आगे ऐसी कोई पुनरावृति ना हो सके, बसपा की यह मांग है।

हरदोई जनपद के शहर कोतवाली में बीते शनिवार को एक दलित युवक मोनू मोनू (30 वर्ष) अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पर गया था। तभी लड़की के घरवालों ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। आरोप है कि मोनू को चारपाई से बांधकर जिंदा जला दिया। गंभीर झुलसे युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई थी। बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां ने सदमे में दम तोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक के चाचा अजय पाल की तहरीर पर प्रेमिका के पिता राधे गुप्ता और दो सहयोगी शिखर और सत्यम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा अन्य की तलाश की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com