रियाद : सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री अब्दुल बिन सलमान अल सऊद ने भरोसा दिलाया है कि पेट्रोलियम रिफाइनरी पर ड्रोन हमले से पेट्रोलियम उत्पादन में कमी आई है जिसे चालू सितम्बर माह के अंत तक दूर कर दिया जाएगा और आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब्दुल अजीज ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादन को सामान्य करने के प्रयास जारी है। इस महीने तक के अंत तक पेट्रोल की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। उन्होंने बताया कि महीने के अंत तक पेट्रोलियम उत्पादन क्षमता 11 मिलियन बैरल प्रतिदिन कर ली जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले 14 सितम्बर को यमन के हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको के अबकैक और खुरैश में तेल कुओं पर दस ड्रोन से हमले किए थे। जिसके बाद दोनों रिफाइनरी को बंद करना पड़ा था इस कारण सऊदी अरब का तेल उत्पादन करीब आधा हो गया था। अमेरिका ने इस हमले के लिए ईरान को दोषी ठहराया है जबकि ईरान ने इस हमले के आरोप को गलत बताया है इस हमले के बाद सऊदी अरब और ईरान के बीच तनाव और बढ़ गया है जिस कारण कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है।