वाराणसी : पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, वाराणसी द्वारा ईएसआईसी हॉस्पिटल में आयोजित “काशी रक्तदान महाकुम्भ-2019” में राजर्षि इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्निकल साइंसेज (आरएसएमटी) के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में कॉलेज के एमबीए, एमसीए, बीबीए, बीसीए के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अधिक संख्या में रक्तदान किया और स्वैच्छिक सहयोग भी किया।
कार्यक्रम संयोजक रविंद्र जायसवाल (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार) ने सभी का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर डॉ.वीबी सिंह (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) से अनुराग सिंह को प्रशस्तिपत्र भी प्राप्त हुआ। आरएसएमटी के डायरेक्टर प्रोफ डी.बी. सिंह ने अपनी शुभकामनायें दीं।