सीबीआई के डर से पीएम मोदी की शरण में पहुंची ममता : बाबुल सुप्रियो

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पीएम मोदी की संभावित मुलाकात को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया है। आसनसोल से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को कहा कि सीबीआई ने जब एक तरफ राजीव कुमार की गिरफ्तारी के लिए भागदौड़ शुरू कर दी है तो हालात को भांप कर ममता भी खुद को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शरण में जा रही हैं। इसके पहले सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा था कि ममता बनर्जी मौकापरस्त हैं। सीबीआई के डर से प्रधानमंत्री से मिलने जा रही हैं। इधर मंगलवार को न्यू टाउन के कोल भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाबुल सुप्रियो पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि राज्यों के विकास के लिए केंद्र सरकार ने कई दौर की बैठक की लेकिन बार-बार बुलाने के बावजूद मुख्यमंत्री नहीं गईं।

अब जब राजीव कुमार को सीबीआई लगातार तलाश रही है तो ममता को याद आया है कि उन्हें प्रधानमंत्री से बैठक करनी चाहिए। बाबुल सुप्रियो ने कहा कि दिल्ली में कई बार राज्यों को लेकर बैठक हुई है। उन बैठकों में न केवल विकास बल्कि प्रशासनिक सेवाओं के लिए भी काफी महत्वपूर्ण चर्चा हुई है लेकिन ममता बनर्जी का घमंड ऐसा था कि खुद तो जाती नहीं थी और ना ही राज्य के किसी प्रतिनिधि को भेजती थी। अब उन्हें इस बात का एहसास हुआ है कि प्रधानमंत्री से मिलकर खुद को बचाना चाहिए तो दिल्ली जा रही हैं। सुप्रियो ने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल में ऐसे हालात बना दिया है कि लोग हंस रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात दिल्ली में बुधवार को शाम 4:30 बजे प्रस्तावित है। इसके लिए ममता बनर्जी मंगलवार शाम को ही दिल्ली रवाना हो जाएंगी। ममता बनर्जी ने अपनी ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय में संपर्क साध कर मिलने के लिए समय मांगा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com