लखनऊ : “बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया 2019” सीजन-3 के लखनऊ राउंड का आयोजन राजधानी के होटल लेवाना में किया गया। शो की यूपी ऑडिशन डायरेक्टर गीतांजलि सिंह भदौरिया हैं। गीतांजलि खुद भी मिसेज इंडिया क्वीन, स्टाइल आइकॉन दिवा, गैल्डर्स मिसेज इंडिया टॉप 10, मिसेज यूपी, फ्रेश आइकॉन कोरियोग्राफर के खिताब जीत चुकी है। वो करियर काउंसलर भी हैं।
गीतांजलि ने बताया कि शो की लखनऊ ज्यूरी में लैक्मे एकेडमी और सैलून की डायरेक्टर अनिता मिश्रा, मिसेज इंडिया यूनिवर्स अर्थ डॉक्टर कविता सोमानी, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल श्वेता दीक्षित, मिम्फा की फाउंडर डायरेक्टर मंजरी पांडये और एसआरएमयू की असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर बीना सिंह शामिल रहीं। गेस्ट ऑफ ओनर सुनील सिंह, दिलीप यशवर्द्धन, रजनी मध्यान, रजनी चौहान रहे। आरजे वंदना वैशाली ने कार्यक्रम का संचालन किया। लखनऊ राउंड से प्रिया राजवंश, अनन्या, प्रियांशी, जसप्रीत सलूजा, सारा, सादिक फारुखी, करिशा का चयन किया गया। गीतांजलि ने बताया कि शो का फाइनल राउंड दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इसमें कई सेलेब्रेटी हिस्सा ले रहे हैं। इनमे गुलशन ग्रोवर, सना खान, रजनीश दुग्गल सहित बहुत सारे लोग प्रतिभागियों की प्रतिभा का आंकलन करेंगे। शो के डायरेक्टर यश अहलावत भी वहां पर मौजूद होंगे। शो का उद्देश्य युवाओं को फैशन और फ़िल्म में मॉडलिंग और एक्टिंग की दिशा में आगे बढाने का है।