प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 69 साल के हो गए हैं. मंगलवार को जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में हैं और अपनी मां का आशीर्वाद लेंगे. जन्मदिन के अवसर पर हर कोई प्रधानमंत्री को बधाई दे रहा है. इनमें केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विटर पर उन्हें बधाई दी. अमित शाह के अलावा अन्य केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा के नेताओं ने भी ट्विटर पर प्रधानमंत्री को बधाई दी.
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में उभरते नए भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है.’
केंद्रीय गृह मंत्री ने लिखा, ‘विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने में मोदी जी का अभूतपूर्ण योगदान है. मोदी जी ने एक रिफार्मिस्ट के रूप में न सिर्फ राजनीति को नई दिशा प्रदान की बल्कि आर्थिक सुधारों के साथ-साथ दशकों से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान निकालकर सभी को गौरवान्वित किया’.