मेरठ : प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन सोमवार को पहली बार मेरठ के दौरे पर आ रही है। इस दौरान वह सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। एक खेल फैक्ट्री का दौरा करने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की स्थिति का हाल भी जानेगी। सोमवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि मोदीपुरम के दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल बांटेंगी। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक करके विकास कार्यों की नब्ज टटोलेगी।
उद्योगपुरम स्थित भल्ला स्पोर्ट्स कंपनी का निरीक्षण करके वहां का जायजा लेगी। स्वयंसेवी संस्थाओं से मिलने में रूचि होने के कारण राज्यपाल यहां की संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मिलकर जानकारी हासिल करेगी। राज्यपाल ने केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण उज्ज्वला योजना, सौभाग्य, आयुष्मान भारत योजना का हाल जानेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की हकीकत से रूबरू होने के लिए राज्यपाल आ रही है। दिनभर मेरठ में कार्यक्रमों में भाग लेकर राज्यपाल मेरठ में ही रात्रि विश्राम करेगी। इसके लिए आरएएफ के गेस्ट हाउस में राज्यपाल के ठहरने की व्यवस्था की गई है। मंगलवार को राज्यपाल मेरठ से बागपत प्रस्थान करेंगी।