अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी के बीच पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई. देश के चार प्रमुख महानगर, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 7 पैसे जबकि डीजल के दाम में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.
इस बढ़त के बाद दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 71.89 रुपये, 74.62 रुपये, 77.57 रुपये और 74.70 रुपये प्रति लीटर हो गए. वहीं चारों महानगरों में डीजल के भाव क्रमश: 65.28 रुपये, 67.69 रुपये और 68.46 रुपये और 68.99 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं.
इस सप्ताह अब तक तीन बार पेट्रोल और डीजल के भाव में बढ़ोतरी की गई है. इस वजह से देश की राजधानी दिल्ली में अब तक पेट्रोल 18 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. इसी तरह डीजल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई है.