कश्मीर पर पाकिस्तान की थ्योरी को दुनिया भले ही नकार चुकी हो, लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान की पैंतरेबाजी में कोई कमी नहीं आई है. ‘कश्मीर ऑवर’ के बाद अब इमरान खान पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) की राजधानी मुजफ्फराबाद में शुक्रवार एक बड़ा जलसा आयोजित करने वाले हैं. इस जलसे में पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान एक बार फिर से कश्मीर से जुड़े झूठ दुनिया के सामने परोसेंगे और दुनिया को बरगलाने की कोशिश करेंगे.
इमरान खान ने 10 सितंबर को ट्वीट कर घोषणा की थी कि वे जुमे के रोज एक बड़ा जलसा मुजफ्फरबाद करने जा रहे हैं. इमरान खान ने ट्वीट किया, “मैं शुक्रवार यानी 13 सिंतबर को मुजफ्फरबाद में एक बड़ा जलसा करने जा रहा हूं, इसके जरिए मैं पूरी दुनिया का ध्यान कश्मीर पर लाने की कोशिश करूंगा और कश्मीरियों को यह दिखाऊंगा कि हम उनके साथ पूरी तरह से खड़े हैं.”