हापुड़ : थाना हाफिजपुर क्षेत्रांतर्गत दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर सोना पेट्रोल पंप के निकट गुरुवार सुबह खड़े ट्रक में पीछे से एक कार आकर घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोगों में पांच की मौके पर मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल की मेरठ मेडिकल कालेज में पहुंचने पर मौत हो गई है। जनपद अमरोहा के बछरायूं थाना क्षेत्र के मोहल्ला पीर जायदरान निवासी राजकुमार पुत्र बलवीर दिल्ली में नौकरी करते हैं। वह कार (टैक्सी) द्वारा अमरोहा से दिल्ली जा रहे थे। कार में उनके साथ पांच अन्य लोग भी सवार थे। सुबह करीब 6.30 बजे उनकी कार एनएच-9 पर हापुड़ बाईपास पर सोना पेट्रोल पंप के निकट पहुंची तो सड़क पर किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। ट्रक के पीछे कार घुसते ही जोर की आवाज आई और वहां मौजूद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोग बचाव के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लोगों की मदद से कार में अंदर फंसे सभी लोगों को बमुश्किल से बाहर निकाला।
मृतकों की पहचान जनपद अमरोहा क्षेत्र निवासी नफीस व खुर्शीद, सुहेल, इकरार व मुनव्वर के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया जबकि दुर्घटना में घायल कार सवार राजकुमार की मेरठ मेडिकल कालेज में पहुंचने पर मौत हो गई। इस तरह हादसे में कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। मृतक के परिचित भी यहां पहुंच गए हैं। हाफिजपुर थाना प्रभारी अविनाश गौतम ने बताया कि हादसे से कुछ देर पहले ही ट्रक में डीजल समाप्त हो गया था। चालक ट्रक खड़ा करके पेट्रोल पंप पर डीजल लेने के लिए गया था। वह ट्रक के पास लौट भी नहीं पाया कि यह दुर्घटना हो गई।