सिंगापुर : पिछले अगस्त महीने में एशियन बांड्स में विदेशी पूंजी का निवेश मिश्रित रहा। लेकिन भारतीय और दक्षिण कोरियाई बांड्स विदेशी निवेश आकर्षित करने में अव्वल रहे। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। हालांकि आर्थिक मंदी की आहट और अमेरका-चीन के बीच कारोबारी जंग की वजह से विदेशी निवेशक भारतीय पूंजी बाजार से लगातार पैसे निकाल रहे हैं, लेकिन अधिक लाभांश के कारण क्षेत्रीय निवेशक भारतीय बांड में दिल खोल कर अपने पैसे लगा रहे हैं। क्षेत्रीय बैंकों और क्षेत्रीय पूंजी बाजारों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने एशियाई बांडों में कुल 4.41 अरब डॉलर का निवेश हुआ। लेकिन विदेशी निवेशकों ने अधिक लाभ से उत्साहित होकर सिर्फ भारतीय बांड में 1.69 अरब डॉलर का निवेश किया जो सर्वाधिक है जबकि दक्षिण कोरियाई बांड में 1.44 अरब डॉलर, थाइलैंड, इंडोनेशिया और मलेशिया के बांड में क्रमश: 1.02 अरब डॉलर, 24.2 करोड़ डॉलर और 2.1 करोड़ डॉलर का निवेश किया।