संयुक्त राष्ट्र : कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान को हर जगह आईना दिखाया जा रहा है। यूएनएचआरसी में फजीहत होने के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भी उसे दुत्कार दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का मसला भारत-पाकिस्तान आपस में बातचीत कर सुलझाएं। साथ ही उन्होंने इस मसले पर मध्यस्थता करने से भी इनकार कर दिया है और जवाब में कहा है कि भारत अगर कहेगा तो विचार किया जाएगा।
विदित हो कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने एंटोनियो गुतारेस के सामने इस मसले को उठाया गया था। महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत-पाकिस्तान को किसी भी तरह के आक्रामक रवैये से बचना चाहिए और दोनों देशों को आपस में बातकर मुद्दे को सुलझाना चाहिए। पाकिस्तानी दूत मलीहा लोधी ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर का मसला उठाया। इसी मुलाकात के बाद जब मीडिया की ओर से सवाल दागे गए तो महसचिव के प्रवक्ता ने कहा कि मध्यस्थता को लेकर संयुक्त राष्ट्र की स्थिति पहले जैसी ही है। उन्होंने कहा कि अगर दोनों पक्षों की तरफ से ऐसी अपील की जाएगी तो इसपर फैसला होगा।