चित्रकूट पहुंचे जलशक्ति मंत्री डा.महेन्द्र सिंह, सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

चित्रकूट : प्रदेश सरकार के जलशक्ति विभाग (नमामि गंगें, ग्रामीण जलापूर्ति, सिंचाई एवं जल संसाधन, सिंचाई (यांत्रिक),लघु सिंचाई, परती भूमि विकास एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ) के कैबिनेट मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह बुधवार को जिले में पहुंचे। राजापुर में उनका जोरदार स्वागत हुआ और शाम तकरीबन पांच बजे वह कर्वी के वन विभाग के डाक बंगले में आये। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर जिले में आये मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने वन विभाग के डाक बंगले में जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की और दिशा निर्देश दिये ।

राजापुर में भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अशोक जाटव, उपाध्यक्ष आनन्द सिंह पटेल, सचिन अवस्थी, रामदयाल त्रिपाठी, पूर्व विधायक दिनेश मिश्रा, सुशील द्विवेदी, अर्जुन शुक्ला, आदर्श मनेाज द्विवेदी, मनोज कुशवाहा, जय विजय सिंह, अश्वनी अवस्थी समेत दर्जनों पार्टी नेताओं ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद डाक बंगला पहुंचे मंत्री का पुष्पगुच्छ और रामनामी दुपट्टा पहनाकर सांसद आरके सिंह पटेल ने स्वागत किया। यहीं पर पंकज अग्रवाल, रवि त्रिपाठी, रामसागर चतुर्वेदी, राजीव त्रिपाठी, मुन्ना करवरिया, शिवशंकर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता समेत दर्जनों पार्टी नेता मौजूद रहे। एसडीएम सदर इन्दु प्रकाश सिंह, सीओ सिटी रजनीश यादव समेत कई विभागों के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com