लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की मेधावी छात्रा आरुषी अग्रवाल को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका के 7 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा चयनित किया गया है। इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी शैक्षिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है तथापि अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है। अरूणिमा को अमेरिका की इण्डियाना यूनिवर्सिटी, पडर््यू यूनिवर्सिटी, बैबसन कालेज, यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया, सांता बारबरा, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया, डेविस एवं यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया, बर्कले द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण दिया गया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 80 छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके हैं, जिनमें से अधिकतर को स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है। सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है।