लंबे समय से आर्थिक संकट झेल रही सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) को मोदी सरकार वित्तीय पैकेज देने की योजना बना रही है. केंद्रीय भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल को आगे बढ़ाना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है.
अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, ‘‘बीएसएनएल को सरकार से कुछ पैकेज की जरूरत है. हम चाहते हैं कि बीएसएनएल को आगे बढ़ाया जाए. यह हमारी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. ऐसे में हम पैकेज पर विचार कर रहे हैं. भविष्य में हम बीएसएनएल को कुछ पैकेज दे सकते हैं.’’अर्जुन राम मेघवाल के मुताबिक बीएसएनएल की समस्याएं 1995 में शुरू हुईं. अब सरकार इस दूरसंचार कंपनी को आगे बढ़ाना चाहती है. उन्होंने कहा कि आज बीएसएनएल को बंद किए जाने का कोई मुद्दा नहीं है, यह 1995 में था.