देश में लगातार दसवें महीने अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री 31.57 फीसदी घटकर 1,96,524 वाहन रह गई। जबकि पिछले साल अगस्त में 2,87,198 वाहनों की बिक्री हुई थी।
भारतीय आऑटोमोबाइल विनिर्माता सोसायटी (सियाम) के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2019 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 41.09 फीसदी घटकर 1,15,957 कार रह गई जबकि एक साल पहले अगस्त महीने में 1,96,847 कारें बिकी थी।