फिल्म अभिनेता और गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी सांसद रवि किशन पीएम नरेंद्र मोदी पर फिल्म बनाएंगे. उन्होंने बिहार सरकार से आग्रह किया है कि भोजपुरी मल्टीप्लेक्स में एक स्क्रीन पर भोजपुरी फिल्में चलाया जाना अनिवार्य कर देना चाहिए. उन्होंने कहा, “बिहार सरकार से मेरा अनुरोध रहेगा कि जैसे महाराष्ट्र में मल्टीप्लेक्स में कम्पलसरी है एक मराठी फिल्म दिखाना, वैसे ही बिहार भी भोजपुरी के लिए कम्पलसरी कर दे कि एक शो मल्टीप्लेक्स में लगे भोजपुरी (फिल्मों) का.”
रवि किशन ने पटना के बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात कही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विवेकानंद पर भोजपुरी में फिल्म बनाने का ऐलान रवि किशन पहले ही कर चुके हैं. उन्होंने कहा, “मेरा मन है पीएम मोदी पर भोजपुरी में एक फिल्म बनाने का.” उन्होंने कहा कि वह गोरखपुर में फिल्म बनाएंगे तो नाचने-भागने का काम नहीं करेंगे, सिर्फ रियलिस्टिक फिल्म बनाएंगे.