झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. ‘घर-घर मोदी’ की तर्ज पर बीजेपी झारखंड में घर-घर रघुवर अभियान की शुरूआत करने जा रही है. इसके जरिए बीजेपी कार्यकर्ता और नेता राज्य और केंद्र की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे. यह अभियान विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगा और पार्टी इसके जरिए अपने मिशन-65 को हासिल करना चाहती है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने पिछले पांच सालों में किए गए विकास कार्यों को आधार बनाकर सत्ता में वापसी करने की रणनीति बनाई है. यही वजह है कि बीजेपी ने राज्य में अपने चुनावी अभियान का स्लोगन सीएम रघुवर दास के नाम पर ‘घर-घर रघुवर’ रखा है. इससे साफ जाहिर है मुख्यमंत्री रघुवर दास के चेहरे को सामने रखकर सोमवार से बीजेपी प्रत्यक्ष रूप से चुनाव प्रचार में उतरने जा रही है.