पाकिस्तान ने राष्ट्रपति कोविंद के लिए नहीं दी वायुक्षेत्र की अनुमति,  भारत ने बताया दुुर्भाग्यपूर्ण

नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान सरकार केे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आगामी विदेश यात्रा के लिए अपने वायुमार्ग का उपयोग करने की अनुमति नहीं देने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। शनिवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पाकिस्तान के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कोई भी परिपक्व देश इस तरह की अतिविशिष्ट व्यक्तियों की यात्रा के लिए सामान्य रूप से अनुमति प्रदान करता है। पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि इस तरह के एकतरफा फैसलों से कुछ हासिल नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आइसलैंड की यात्रा पर जाते समय अपने वायुक्षेत्र के उपयोग की अनुमति देने से इनकार कर दिया। इससे पहले फ्रांस की यात्रा के लिए पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विमान को अनुमति प्रदान की थी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी को दिए एक बयान में कहा था कि कश्मीर के हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के राष्ट्रपति कोविंद की यात्रा को मंजूरी नहीं दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com