रायपुर : अंतागढ़ टेपकांड मामले के मुख्य आरोपित मंतूराम पवार ने शनिवार को पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी को पत्र लिखकर विशेष सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि, मेरे सभी दुश्मन राज्य के बड़े राजनीतिक लोग हैं, ऐसे में उन्हें जान का खतरा है। मंतूराम ने पाल नदी के पास उनके पेट्रोल पंप और पखांजूर स्थित निवास में विशेष सुरक्षा उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। उल्लेखनीय कि मंतूराम पवार ने (आज) शनिवार को कोर्ट में यह बयान दर्ज कराया है कि, अंतागढ़ टेप कांड में साढ़े सात करोड़ रुपए की सौदा पूर्व मंत्री राजेश मूणत के बंगले पर हुई थी। कथित रुप से इस बयान में मंतुराम पवार ने यह दावा भी किया है कि, इस पूरे मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और तत्कालीन विधायक अमित जोगी शामिल थे।
क्या है पूरा मामला
मंतूराम पवार वर्ष 2014 में हुए अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी थे। इस उपचुनाव में मंतूराम ने ऐन वक्त पर चुनाव लड़ने से इंकार करते हुए अपना नाम वापस ले लिया था। बाद में इस प्रकरण को लेकर एक ऑडियो सीडी वायरल हुई थी। जिसमें कथित तौर पर यह तथ्य उजागर हुआ था कि मंतूराम ने अमित जोगी, राजेश मूणत एवं डॉ रमन सिंह के इशारे पर अपना नाम वापस लिया था और इसके लिए करोड़ों रुपये की सौदेबाजी हुई थी।