बजरंग दल और श्री अयोध्या जी पुनरोद्धार समिति के लोगों ने अयोध्या के 14 कोसी परिधि के भीतर मांस मदिरा की बिक्री को बंद करने की मांग की है. यूं तो जब से फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया है तभी से अयोध्या के 14 कोसी परिक्षेत्र में मांस मदिरा की बिक्री बंद करने की मांग उठ रही है.
लेकिन अब बजरंग दल और श्री अयोध्या जी पुनरोद्धार समिति के लोगों ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात का ऐलान किया है कि वह अयोध्या के 14 कोसी परिधि के भीतर मांस मदिरा की बिक्री को लेकर पहले आंदोलन करेंगे और अगर प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी तो हिंदू समाज के लोग खुद ऐसी दुकानों को बंद कराएंगे जो अयोध्या के 14 कोस की परिधि के भीतर मांस और मदिरा बेच रही हैं.