अजीत जोगी जाति मामले में नया मोड़, अब रिटायर नायब तहसीलदार ने दिया शपथपत्र

बिलासपुर : अजीत जोगी की जाति को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अमित जोगी के जेल जाने के घटनाक्रम के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर भी शिकंजा कसने की रणनीति चल रही है। रिटायर्ड तहसीलदार पतरस तिर्की (84 साल) ने एक शपथपत्र देकर जब यह खुलासा किया कि जोगी की जाति को लेकर जो प्रमाण पत्र जारी हुआ है, उसमें उनका हस्ताक्षर फर्जी है। उन्होंने कोई भी प्रमाणपत्र नही दिया है। पतरस तिर्की का यह शपथपत्र सार्वजनिक होते ही अजीत जोगी ने 50 साल पुराने जारी सभी प्रमाणपत्र और शहडोल एसडीएम की रिपोर्ट की छाया प्रति जारी करते हुए पतरस तिर्की के शपथ पत्र को बेबुनियाद बताया है ।

इस शपथपत्र की बात पर अजीत जोगी ने प्रतिक्रिया देते हुए इस दावे को खारिज किया है। वहीं इस शपथपत्र को आधार बनाकर बीजेपी नेत्री समीरा पैकरा अजीत जोगी के खिलाफ भी गौरेला थाने में मामला दर्ज करवाने की बात कह रही हैं। उन्होंने कहा कि जोगी के जाति प्रमाण पत्र में जिस तहसीलदार का हस्ताक्षर है उसने बिलासपुर में शपथपत्र देकर हस्ताक्षर और सील को बताया झूठा बताया है। लेकिन पतरस तिर्की इसकी पूरी जांच और दस्तावेजों को खोजने की बात कह रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com