मोदी की विजय संकल्प रैली की तैयारियां चरम पर

रविवार को रोहतक पहुंच रहे पीएम, एक लाख पन्ना प्रमुखों के बैठने की व्यवस्था

चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को रोहतक पहुंच रहे हैं। वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा के समापन पर होने वाली विजय संकल्प रैली और पन्ना प्रमुखों के महासम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। महासम्मेलन और रैली में प्रदेश के एक लाख पन्ना प्रमुख हिस्सा लेंगे। इनके बैठने के लिए एक लाख कुर्सियां लगाई जाएंगी। यह रैली आमजन की भीड़ के हिसाब से अब तक पिछले सभी रिकार्ड ध्वस्त कर देगी। पन्ना प्रमुखों की प्यास बुझाने के लिए परंपरागत मटकों की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से लोगों का पालीथिन और प्लास्टिक बैग के खिलाफ अभियान से जुड़ने का आह्वान किया था। उनके इस संदेश के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रैली में मटकों का इंतजाम किया है, जिससे प्लास्टिक की पानी की थैलियों और बोतलबंद पानी का प्रयोग न हो। विजय संकल्प रैली में परंपरागत मटकों से ही पन्ना प्रमुखों की प्यास बुझाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि पानी गर्म न हो, इसके लिए आधा मटकों को जमीन में दबाया गया है। उन पर कपड़ा भी लपेटा गया है। पन्ना प्रमुखों को पानी पिलाने के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगाई गई हैं। 12 एकड़ के रैली स्थल को 40 खंड में विभाजित करते हुए प्रत्येक खंड में 2500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक खंड में हर लाइन के साथ एक मटका होगा। सबी खंड में 100 मटके रखवाए गए हैं। राजीव जैन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामाजिक आंदोलनों में हरियाणा ने हमेशा बढ़-चढ़कर गीदारी की है। इसका नतीजा है कि प्रदेश ने महत्वपूर्ण योजनाओं में तेजी से अपने लक्ष्यों को हासिल किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com